गुमला. शहर के पालकोट रोड स्थित संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एक सप्ताह से संचालित टैलेंट वीक प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई. प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए. बेबी नर्सरी राइम्स में प्रथम तनवी गुप्ता, द्वितीय अनन्या रानी व आरोही कुमारी और तृतीय सृष्टि सिंह व रियांश कुमार रहे. नर्सरी में प्रथम नैंसी उरांव, वंशिका सिंह अनन्या कुमारी कुशवाहा, द्वितीय कृतिका उरांव, तृतीय अनन्या उरांव, एलकेजी क्लास से प्रथम अनन्या अधिकारी, द्वितीय लक्ष्य कुमार भगत व अथर्व शाह, तृतीय दीपिका चक्रवर्ती व आरोही पन्ना, यूकेजी क्लास से प्रथम अवया कुल्लू, द्वितीय शिवांश कुमार, तृतीय दुर्गा सिंह, कहानी प्रतियोगिता में क्लास वन से प्रथम वीर प्रताप सिंह, द्वितीय काव्य सुमन, तृतीय वैष्णवी कुमारी, कक्षा दो से प्रथम तेजस कुमार गुप्ता, द्वितीय वेदिका झा, तृतीय सौम्या सोनी, क्लास तृतीय से प्रथम मयंक साहू व कृतिका श्री, द्वितीय आयत अफजा व खुशी कुमारी, तृतीय आयुष आर्यन व चंदा कुमारी, कक्षा चार से प्रथम मिस्टी रानी व दीप शिखा कुमारी, द्वितीय आराध्या कुमारी व प्रिंस कुमार, तृतीय साक्षी प्रिया व श्रेया कुमारी, कक्षा पांच से प्रथम शिवम कुमार व सृष्टि केसरी, द्वितीय अंश कुमार सिंह व अंजली कुमारी, तृतीय अंकित टीका व शिवम कुमार, कक्षा छह से प्रथम गुंजन नंदा व प्रिंस कुमार महतो, द्वितीय सुप्रिया कुमारी व अनन्या कुमारी, तृतीय सृष्टि कुमारी, कक्षा सात से प्रथम तन्मय राज व लक्की चीक बड़ाइक, द्वितीय अनन्या कच्छप व संजीता कुजूर, तृतीय दिव्यांशु कुमार, कक्षा आठ से प्रथम शगुन सिंह, माही सिंह व आर्यन प्रसाद, द्वितीय खुशबू कुमारी व भाग्यवती कुमारी, तृतीय जानवी सिंह, प्रियांशु कुमार व दीपिका कुमारी, कक्षा नवम से प्रथम परमेश्वर गोप, द्वितीय आस्था साहू, तृतीय काजल कुमारी एवं कक्षा 10 से प्रथम साक्षी केसरी, द्वितीय सृष्टि कुमारी व तृतीय अंजली कुमारी ने प्राप्त किया है. नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में जयश्री कुमारी, अनीशा बिलुंग, पलक कुमारी, हरगुन कौर द्वितीय आर्यन कुमार, जासमीन उरांव व पीहू चौधरी, सिद्धि राज, तृतीय ओम कुमार व श्रेया कुमारी तृप्ति सिन्हा रहे. क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम कक्षा आठ के अनन्या कच्छप व संध्या रानी, द्वितीय कक्षा छह के प्रज्ञान प्रांजल व रितेश साहू, गुप्त ग्रुप बी में प्रथम कक्षा आठ के माही सिंह व शगुन कुमारी, द्वितीय कक्षा नवम के काजल कुमारी एवं परमेश्वर ग्रुप रहा. सभी बच्चों को पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस के दिन मुख्य अतिथियों के हाथों दिया जायेगा. प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद लाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में रुचि का विकास होता है. विद्यालय के निदेशक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारता है. मौके पर शिक्षिका रीता कुमारी, पूनम प्रसाद, अनु कुमारी, अमृता श्रीवास्तव, उषा रानी, शोभा तिर्की, विनिता गुप्ता, तरन्नुम, पायल साहू, निहारिका सिंह, कविता कुमारी, कीर्ति साहू, सीमा शर्मा, कंचन एक्का, सावित्री कुमारी, जय किशोर कुमार, विपुल कुमार केसरी, कृष्ण नंदन कुमार, विकास सिंह, राजेश खत्री, संदीप कुमार, सूर्यनाथ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है