घाघरा. डीडीसी दिलमेश्वर महतो ने बुधवार को बेलागड़ा पंचायत के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वर्ष 2023-24 के बिरसा संवर्धन कूप निर्माण का निरीक्षण किया. साथ ही कूप से होनेवाले सिंचाई भूमि पर लगे मक्का की खेती को देख कर कृषक को प्रोत्साहित किया. अबुआ आवास के लाभुकों से मिले. लाभुकों को जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलागड़ा में किये जा रहे उपचार मरीज, दवा संग्रह की जानकारी ली. मसरिया डैम के पास हो रहे कैंटीन व विश्राम स्थल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही बेलागड़ा गांव स्थित राशन डीलर के दुकान पहुंच रजिस्टर पंजी समेत जांच की. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, बीपीओ बेबी कुमारी, आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार, बेलागड़ा मुखिया रानी उरांव आदि मौजूद थे.
व्यापार की संभावना तलाशने व्यापारी लक्षद्वीप रवाना
गुमला. गुमला के आठ व्यापारी व्यापार की संभावना तलाशने के लिए बुधवार को लक्षद्वीप के लिए रवाना हुए. इनमें झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, चेंबर के पूर्व सचिव विनोद कुमार, गुमला के जाने माने व्यापारी निर्मल गोयल, ओमप्रकाश साह, दिलीप कुमार चौरसिया, विजय कुमार व विजय कुमार भगत शामिल हैं. रवाना होने से पूर्व मीडिया से बात करते हुए रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि गुमला से आठ व्यापारी लक्षद्वीप जा रहे हैं. लक्षद्वीप में व्यापार की संभावना तलाशने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है