गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण, कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय निर्माण के दौरान उत्पन्न होने वाले भूमि विवादों का समाधान प्रखंड स्तर पर सुनिश्चित करने का कहा, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से हो सके. उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में छात्रवृत्ति वितरण की प्रगति, आवासीय विद्यालयों एवं कल्याण छात्रावासों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, अतिरिक्त कक्षों के निर्माण, सीसीडी योजना, 50 शैय्या अल्पसंख्यक छात्रावासों के नवनिर्माण, अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के मरम्मत, विशेष केंद्रीय सहायता योजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. साथ ही आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन निर्माण, ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों के नवनिर्माण व मरम्मत कार्यों पर चर्चा हुई. बैठक में अल्पसंख्यक कब्रिस्तान, सरना-मसना घेराबंदी, धूमकुड़िया भवन निर्माण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, शहीद ग्राम विकास योजना, बिरसा आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अत्याचार अधिनियम 1989, वनाधिकार अधिनियम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, साइकिल वितरण योजनाओं से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है