23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं को समय पर पूरा करें : उपायुक्त

कृषि, पशुपालन व सहकारिता से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक

गुमला. कृषि, पशुपालन व सहकारिता से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि 31 जुलाई को केओ कॉलेज गुमला में कार्यक्रम होगा. मुख्य अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल होंगी. उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मत्स्य विभाग की समीक्षा में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें वर्ष 2025-26 के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रण के लिए विज्ञापन जारी किये जाने की जानकारी दी गयी. साथ ही वर्ष 2023-24 की लंबित योजनाओं स्मॉल आरएसस व बैकयार्ड ओरनामेंटल फिश यूनिट के संबंध में जानकारी दी गयी. उद्यान विभाग की समीक्षा में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (एनएमएनएफ) योजना पर चर्चा की गयी. बताया गया कि योजना के तहत जिले में छह संकुल बनाये गये हैं. प्रत्येक संकुल में 125 किसानों को जोड़ कर 50 हेक्टेयर में प्राकृतिक खेती की जायेगी. कृषि विभाग की समीक्षा में वर्षापात, खरीफ आच्छादन, बीज वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना, एग्री स्मार्ट ग्राम, किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण माफी ई-केवाइसी, पीएम किसान ई-केवाइसी, एनएफएसएम बीज वितरण आदि की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी विभागों को योजनाओं के लक्ष्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने, अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने व जमीनी स्तर पर ठोस क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel