22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 दिन के अंदर असाक्षरों का सर्वेक्षण पूरा करें : डीएसइ

जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला ने जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय द्वारा अपने विद्यालय के पोषक में 15 प्लस आयु वर्ग के असाक्षरों का व्यापक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है.

प्रतिनिधि, गुमला जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला ने जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय द्वारा अपने विद्यालय के पोषक में 15 प्लस आयु वर्ग के असाक्षरों का व्यापक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. जिस क्षेत्र की उपलब्धि अत्यंत कम है. उस क्षेत्र पर विशेष फोकस करने के लिए कहा गया है. डीएसइ ने कहा है कि इस संबंध में 14 जुलाई को डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी. बैठक में प्राप्त निर्देश के अनुसार जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालय के एचएम व उनके सभी शिक्षक व जिले के सभी संकुल, प्रखंड साधन सेवी को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से 10 दिनों के अंदर सभी शिक्षकों द्वारा असाक्षरों का व्यापक सर्वेक्षण सुनिश्चित करें. प्रत्येक 8 से 10 असाक्षरों के साथ एक स्कूली बच्चे को स्वयंसेवक के रूप में टैगिंग कर सभी विद्यालयों में जन चेतना केंद्र आरंभ कराते हुए साक्षरता कक्षाओं का संचालन सुनिश्चित करेंगे. सर्वेक्षण के क्रम में विद्यालय स्तर के सर्वेयर लॉगिन द्वारा एनआइएलपी ऐप पर प्रतिदिन ऑनलाइन विवरण अनिवार्य रुप से इंट्री किया जाना सुनिश्चित किया जाये. साथ ही सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा इसकी दैनिक समीक्षा करते हुए कार्य पूर्ण कराया जाये. यदि किसी विद्यालय द्वारा यह दावा किया जाता है कि उनके पोषक क्षेत्र में अब कोई भी असाक्षर शेष नहीं है, तो उनके द्वारा अनिवार्य रूप से इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel