गुमला. सड़क सुरक्षा व माइनिंग विभाग गुमला की बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में समाहरणालय चंदाली में हुई. सड़क सुरक्षा की समीक्षा में उपायुक्त ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हेलमेट जांच जैसे अभियान नियमित रूप से चलाये जायें, ताकि लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़े. सड़क दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को मिलने वाले पेंशन लाभ की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने पीड़ितों के परिजनों को समय पर पेंशन का लाभ उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां रेडियम साइन बोर्ड समेत अन्य आवश्यक सुरक्षा उपायों को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. खनन से जुड़े विषयों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार झारखंड बालू खनन नियमावली-2025 के तहत कैटेगरी टू के अंतर्गत आने वाले बालू निक्षेपों का संचालन ई-नीलामी के बाद आवंटन के माध्यम से किया जाना है. इसके लिए नियमावली के अनुरूप एक समिति के गठन की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए नियमित छापामारी अभियान चलाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता गुमला, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है