गुमला. बारवे उच्च विद्यालय चैनपुर में विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिभा खोज सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही छात्रों को साइबर अपराध, नशापान व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. मौके पर छात्रों ने साइबर अपराध के खिलाफ अपने घर परिवार व गांव के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया. वहीं नशापान से दूर रहते हुए यातायात नियमों का पालन खुद भी करने व दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कही. मौके पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत भाषण, निबंध लेखन, गायन, डांस, रंगोली प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए स्कूल को चार ग्रुप में बांटा गया था, जिसमें सुभाष चंद्र बोस दल, शास्त्री दल, नेहरू दल व पटेल दल थे. सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष फादर अजीत कुमार एक्का, सुचित अरुणोदय टोप्पो, मानती बाड़ा ने अच्छे ढंग से सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया.
युवाओं के विकास में नशापान बाधक : थानेदार
मुख्य अतिथि चैनपुर थानेदार कुंदन चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों को जागरूक रहने की जरूरत है. क्योंकि आपके आसपास छोटी-मोटी घटनाएं घटती हैं, जिससे आप अनजान रहते हैं. अगर आप सचेत व जागरूक रहेंगे, तो आप हर मुसीबत से बच सकते हैं. उन्होंने छात्रों को साइबर अपराध से सचेत रहने के लिए कहा. श्री चौधरी ने कहा कि आपके विकास में मुख्य बाधक नशापान है. इसलिए अगर आप छात्र किसी भी प्रकार का नशा करते हैं, तो उससे दूर रहे व पढ़ाई पर फोकस करें. अभी आपकी उम्र बाइक चलाने की नहीं है. इसलिए बाइक नहीं चलायें.छात्र समय का सदुपयोग करें : फादर राजेंद्र
प्रधानाध्यापक राजेंद्र तिर्की ने कहा कि विद्यार्थियों में वर्तमान समय में नवाचार को विकसित करने की जरूरत है, ताकि विद्यार्थी अपने नये सोच और विचार से देश हित और समाज हित में नयी-नयी चीजों का खोज कर सकें. साथ ही साथ पढ़ाई लिखाई में अधिक से अधिक मन लगा सके. उन्होंने छात्रों से कहा है कि आपका अभी का समय पढ़ाई करने का है. इसलिए आप छात्र समय का सदुपयोग करें. साथ ही स्वस्थ रहने के लिए फिजिकल एक्टिविटी पर भी ध्यान दें. खासकर खेलकूद को अपने जीवन में शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है