26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में काफी बढ़ गया है भ्रष्टाचार : संयोजक

जनता से भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठित होकर आगे आने की अपील की गयी

गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल के बैनर तले भरनो ब्लॉक के समीप जोबला उरांव की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा में जेएनडी संयोजक विजय सिंह ने भ्रष्टाचार के विरोध व सहारा इंडिया समेत दर्जनों नन बैंकिंग में जमा मेहनत के पैसे जल्द भुगतान के लिए छेड़ी गयी मुहिम को तेज करने की बात कही. कहा कि सरकार जब बेईमान हो जाती है, तब आम जनता को अन्याय के खिलाफ आगे आना पड़ता है. सरकार की लुटेरी व्यवस्था ने गांव-गांव तक भ्रष्टाचार फैला रखा है. यही कारण है कि भ्रष्टाचार शिष्टाचार का स्थान लेने लगी है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था, सभ्य व विकसित समाज के लिए घातक है. उन्होंने जनता से भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठित होकर आगे आने की अपील की. बैठक में उपस्थित ननबैंकिंग में पैसा जमाकर्ताओं को भुगतान की मांग को लेकर ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच द्वारा की जा रही कोशिश को आगे बढ़ाने की बात करते हुए वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को राजभवन मार्च में रांची चलने की अपील की. भ्रष्टाचार विरोधी मंच के जिला कॉर्डिनेटर अजीत विश्वकर्मा ने कहा कि गुमला में होनेवाली भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की शुरुआत भरनो से हो रही है, जो पूरे जिले में आम जनता की मदद से भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करेगी. मनरेगा जैसी योजनाओं में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. सरकार व जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. डुमरी ब्लॉक में प्रमाणित हो चुके 40 लाख रुपये के घोटाले को मनरेगा में चल रहे लूट का आइना बताते हुए कहा कि लुटेरे मजदूर वर्ग को भी और गरीब बना देने के लिए मनरेगा जैसी एक्ट में भ्रष्टाचार करने से नहीं चूक रहे हैं. कार्यक्रम में 25 मई को जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने व नौ जून को रांची में आयोजित राजभवन मार्च की तैयारी करते हुए सैकड़ों की संख्या में मार्च में भाग लेने, भरनो में भ्रष्टाचार विरोधी मंच का प्रखंड स्तरीय टीम का गठन करने के अलावे सांगठनिक मजबूती व विस्तार के लिए कई निर्णय लिये गये. मौके पर किसान नेता आदित्य सिंह, मनी उरांव, संदीप उरांव, रंजीत उरांव, सोमरा गोप, बलराम साहू, सीताराम केसरी, सीतामनी देवी, रमती देवी, कमला देवी, सुषमा देवी, नीलम उरांव, जिला प्रभारी शंकर उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel