Crime News: गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बनटोली गांव में दिनदहाड़े दो चोरों ने जीतेन महतो के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के बाहर लगा ताला नहीं टूटा, तो चोर एस्बेस्टस शीट की छत को तोड़कर घर के अंदर घुसे और बक्सा का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गये.
दोनों चोर नशे में चूर
मामले की जानकारी होने पर पता चला कि दोनों चोर भाई है और जीतेन महतो के रिश्तेदार ही हैं. आज रविवार की सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दोनों भाइयों को गांव के पास बंधक बना लिया गया. दोनों चोर नशे में चूर हैं. भरनो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों चोरों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर हिरासत में लिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
घर में नहीं था कोई व्यक्ति
घटना के संबंध में जीतेन महतो ने बताया कि उनके घर में कोई नहीं था, घर पर ताला लगा था. इस बात की जानकारी होने पर ही दोनों चोरों ने घर में घुस कर चोरी की. गांव में हुई बैठक के बाद दोनों को पकड़ा गया. इसके बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
Liquor Shop: शराब दुकानों के समय में बदलाव, अब रात 11 बजे तक बिकेगी शराब