22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने खेला खूनी खेल, भाई पर चलायी 4 गोलियां

Crime News: गुमला से एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. यहां आपसी विवाद में चचेरे भाई ने अपने ही भाई पर गोली चला दी. हमले में पीड़ित हेमंत बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे 4 गोलियां लगी हैं. फिलहाल, रिम्स में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Crime News | भरनो, दुर्जय पासवान: गुमला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चचेरे भाई ने अपने ही भाई पर गोली चला दी. मामला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव का है. जानकारी के अनुसार, आपसी दुश्मनी में एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. हालांकि, पीड़ित की जान बच गयी है. उसे चार गोली लगी है.

आपसी दुश्मनी में दिया वारदात को अंजाम

बताया गया कि घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है. बारंदा गांव में आपसी दुश्मनी में 33 वर्षीय हेमंत साहू को उसके चचेरे भाई ने साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी. उसे आनन-फानन में भरनो सीएचसी ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा

फिलहाल, हेमंत की स्थिति खतरे से बाहर है. इस घटना में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस पूरे गोली कांड की जांच पड़ताल में जुटी है. घायल हेमंत साहू रांची में रहता है और मेडिकल में एमआर का कार्य करता है. बुधवार को हेमंत अपने गांव आया था. उसका चचेरा भाई भी लोहरदगा में रहता है. लेकिन वह घटना को अंजाम देने के लिए गांव पहुंचा था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रात में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और थानेदार कंचन प्रजापति दलबल के साथ गांव पहुंचे.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: बिरसा जू में शेर शशांक की मौत, पोस्टमॉर्टम में सामने आये कैंसर के लक्षण

Crime News: पलामू में 80 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त करने से हड़कंप, तस्करी की आशंका

रांची में बारिश की रिमझिम फुहारों से भीगी सड़कें, IMD का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel