गुमला. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला के जिला समिति का पुनर्गठन 13 जुलाई को डीएसपी रोड गुमला स्थित रामकृष्ण ओहदार के मकान में 11 बजे से है. यह जानकारी मुख्य संरक्षक हीरा साहू ने देते हुए बताया कि पूर्व की जिला कमेटी का सत्र समाप्त हो चुका है और नयी कमेटी का गठन किया जाना है. कहा है कि 13 जुलाई को समय से पहुंच कर जिला समिति के पुनर्गठन पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. नयी समिति के चुनाव संपन्न कराने के लिए 31 सदस्यीय चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है. झारखंड में तेली समाज ही एक ऐसा समाज है, जो विशेष रणनीति बना कर अनेक प्रकार के संरचनात्मक व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देता रहा है. जिला समिति पुनर्गठन में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांचों जिले रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व गुमला के जिलाध्यक्ष व समाज के लोग समेत प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय अध्यक्ष एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित होंगे.
बाजारटांड़ में बनेगा सार्वजनिक शौचालय
पालकोट. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ में शुक्रवार को जिला परिषद मद से सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास दक्षिणी भाग पालकोट के जिप सदस्य सुकांति देवी व उत्तरी भाग पालकोट की जिप सदस्य शांति देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया गया. अतिथियों ने कहा है कि प्रखंड के साप्ताहिक बाजार सोमवार व गुरुवार को लगती है और बाजार में शौचालय नहीं होने से खास कर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था. परंतु अब यहां सामुदायिक शौचालय बन रहा है. मौके पर कांग्रेस पार्टी के महासचिव संतोष कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू, प्रवीण कुमार, महेश लोहरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है