चैनपुर. प्रखंड सभागार में बुधवार को डीलरों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ यादव बैठा ने की. बैठक में ई-केवाइसी, ग्रीन कार्ड, राशन वितरण, अनुपस्थित डीलरों के स्पष्टीकरण व कम वितरण करने वाले डीलरों के वितरण प्रतिशत बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने डीलरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही वितरण कार्य में सुधार लाने पर जोर दिया. कहा कि डीलरों को अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से करने की जरूरत है, ताकि प्रखंड के विकास कार्यों में गति मिल सके. बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले चार डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया. बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि प्रखंड में ई-केवाइसी काफी कम हुई है. सभी डीलर अधिक से अधिक ई-केवाइसी करने की जरूरत है. कम ई-केवाइसी को लेकर बीडीओ काफी नाराज नजर आये. उन्होंने डीलरों को फटकार भी लगायी. उन्होंने कहा कि डीलरों को अपने कार्यों को गंभीरता से लेना होगा. साथ ही प्रखंड के विकास में योगदान देना होगा.
संत अन्ना बालिका इंटर कॉलेज में नामांकन शुरू
चैनपुर. प्रखंड स्थित संत अन्ना बालिका इंटर कॉलेज चैनपुर में तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य व कॉमर्स में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह जानकारी प्राचार्या सिस्टर सुशीला ने देते हुए इच्छुक छात्राओं को नामांकन कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है