चैनपुर. चैनपुर थाना के केड़ेंग गांव निवासी किशोर टोप्पो (54) की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किशोर टोप्पो गांव के ही याकूब एक्का के साथ हर्राडीपा गांव गये थे. हर्राडीपा से वापस केड़ेंग लौटने के दौरान सुगासरवा गांव के पास चालक याकूब एक्का अनियंत्रित होकर फुटकल के पेड़ में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पीछे बैठे किशोर टोप्पो की मौत हो गयी. दुर्घटना से घबराये चालक याकूब एक्का मौके से किशोर व बाइक को छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार याकूब को हल्की चोट लगी है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थाना क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में एक सप्ताह के अंदर पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
निराला हॉस्पिटल में शिविर एक को
गुमला. जन विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निराला हॉस्पिटल कुम्हारटोली लोहरदगा रोड गुमला में एक जून को नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा. शिविर में शंकर नेत्रालय चेन्नई के नेत्र सर्जन सह रेटीना विशेषज्ञ डॉक्टर एस कुमार, अमेरिका के नेत्र सर्जन डॉक्टर आर कुमार जेनिथ व रांची की नेत्र रोग विशेषज्ञ सह हॉस्पिटल की निदेशक डॉक्टर नीलू कुमारी मोतियाबिंद की जांच व लेंस प्रत्यारोपण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है