डुमरी. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित गुरुवार को डुमरी प्रखंड के बंधुवा गांव पहुंच धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की. कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को पीएम जन-धन योजना से संबंधित आंकड़ें नहीं देने पर फटकार लगायी. इसके बाद उपायुक्त ने गांव में बने पीएचसी केंद्र, शिशु गृह, मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र, मवि, किचन शेड, जलमीनार और पानी की व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. सभी संबंधित कर्मचारियों से उपलब्धियों और कमियों की जानकारी ली और बच्चों से भी संवाद किया. उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी विभागों में पायी गयी कमियों को शीघ्र दूर किया जाये. इसके बाद उन्होंने सीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया और कुष्ठ निवारण विभाग के चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा से जानकारी ली. बीपीएचयू कार्यालय में सीएचओ के साथ बैठक कर पीएचसी केंद्रों के आंकड़ों की समीक्षा की गयी और जहां-जहां कमियां पायी गयी, उन्हें तय समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान दवा रजिस्टर की समुचित मेंटेनेंस और लेबर रूम की सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया. नर्सों ने बताया कि वहां बिजली और पानी की पर्याप्त सुविधा नहीं है और लेबर रूम में पानी टपकता है. आंगनबाड़ी केंद्र में भी पानी की समस्या सामने आयी. उपायुक्त ने महिला सेनेटरी पैड निर्माण इकाई, जेएसएलपीएस कार्यालय, पुस्तकालय और कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण कर संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह एक आदर्श आकांक्षी प्रखंड है, लेकिन अभी भी कई विभागों में सुधार की आवश्यकता है. सभी संबंधित अधिकारियों को सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं और आगामी समीक्षा बैठक में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ रामप्रवेश कुमार, थाना प्रभारी अनुज कुमार, प्रमुख जीवंती एक्का, पीएचडी जेइ अभिषेक भगत समेत कई जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है