गुमला. सिसई रोड में छह जुलाई को दिनदहाड़े अपराधियों ने व्यवसायी विनोद जाजोदिया (अग्रवाल) की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को जेल भेज दिया है. परंतु अब सवाल उसके परिवार की सुरक्षा की है. व्यवसायी हत्याकांड के बाद भी सिसई रोड इलाके में पुलिस की गश्ती कम देखी जा रही है. वहीं लोगों की शिकायत है अभी भी इस रूट पर नशा करनेवाले युवकों का आवागमन व ठहराव लगातार है. परंतु पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. इससे सिसई रोड में पुन: कोई घटना की आशंका लोग व्यक्त कर रहे हैं. इधर मारवाड़ी पंचायत समिति गुमला के लोगों ने गुमला एसपी हारिश बिन जमां से मिल कर ज्ञापन लिखित सौंपा है. ज्ञापन में समिति ने स्व विनोद जाजोदिया के परिवार की सुरक्षा देने की मांग की है. एसपी ने मामले को सुनते हुए इसे गंभीरता से लिया है. मौके पर मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव पवन कुमार गाड़ोदिया, सह सचिव दिनेश अग्रवाल, सदस्य विनोद जाजोदिया, रोहित खंडेलवाल, राजकमल राजगढ़िया, विकास मंत्री, मनोज अग्रवाल मौजूद थे. इधर, सिसई रोड के स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि सिसई रोड इलाके में जो नशापान का धंधा चल रहा है, उस पर रोक लगायें. क्योंकि नशा के कारण इस क्षेत्र में कभी भी कोई बड़ी घटना पुन: घट सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है