सिसई. कांग्रेसी नेता गंगा उरांव के नेतृत्व में गुरुवार को बीडीओ रमेश कुमार यादव को आवेदन देकर नगर पंचायत के विभिन गांवों में खराब पड़े चापानल व जलमीनार को मरम्मत कराने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि पंचायत क्षेत्र के नगर घोड़तोपा, चरभैया, कटिई दामर, कुसुमटोली, लालमाटी स्कूल टोली, नगर, सिसकारी, मेरेंगबिरा खास, मेरेंगबिरा नीचे टोली, गोंद्रो टोली, समाइध, नगर बजरंग बली मंदिर प्रांगण, भंडारटोली, बगालटोली, गुनाटोली, लाल माटी पोडल टोली, नगर मध्य विद्यालय, अंबाटोली गांव में चापानल व जलमीनार खराब पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की किल्लत हो रही है. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द सभी को ठीक करने की मांग की गयी है. मौके पर बिहारी भगत, रवींद्र उरांव, गंदूर मुंडा, नंदकिशोर उरांव, विशेश्वर मुंडा, मंगलेश्वर उरांव मौजूद थे.
जेएनडी व नन बैंकिंग पीड़ित मंच की बैठक
बसिया. झारखंड नवनिर्माण दल व नन बैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच गुमला के बैनर तले बसिया प्रखंड स्थित कोनबीर सरहुल मैदान में इग्नस सुरीन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, पल्स, वेलफेयर समेत दर्जनों कंपनी में लोगों के जमा पैसे का जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकार पर मेहनत के जमा पैसे भुगतान के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई, तो जोरदार आंदोलन शुरू किया जायेगा. उन्होंने वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को रांची में आयोजित राजभवन मार्च में सैकड़ों की संख्या में आने की तैयारी की अपील की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश उरांव ने कहा कि राज्य में जमा पैसे भुगतान के लिए बड़ी कोशिश हो रही है. जमाकर्ता एकजुट हो, तभी विभिन्न कंपनी में जमा पैसे मिलेंगे. मौके पर कृष्ण गोप, अजय बिलुंग, प्रकाश उरांव, अगस्टिन बाघा, कलावती देवी, शीला देवी, आशा कुमारी, सुषमा टोपनो, कविता देवी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है