23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगन्नाथ मंदिर में हुआ देव स्नान व वैदिक मंत्रोच्चार

जगन्नाथ मंदिर में हुआ देव स्नान व वैदिक मंत्रोच्चार

भरनो. करंज गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में देव स्नान कार्यक्रम विधि-विधान से बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. भक्तों ने माता सुभद्रा, भगवान बलभद्र व भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ धार्मिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया, जहां पुरोहित उपेंद्रनाथ गिरी ने भगवान जगरनाथ, बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की विधि-विधान के साथ कलश में स्थल जल से देव स्नान कराने के बाद पूजा की. इसके बाद आरती की गयी व श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. पुरोहित ने बताया कि देव स्नान के बाद दूसरे दिन से ही महाप्रभु बीमार होने की लीला करते हैं. इस दौरान एक पखवारा तक मंदिर का पट बंद रहता है. महाप्रभु 15 दिनों के बाद स्वस्थ होते हैं. अपने भाई-बहन के साथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलते हैं. इस दिन रथयात्रा गुंडीचा का पर्व मनाया जाता है. जगह- जगह पर मेला का आयोजन किया जाता है. मौके पर मंदिर के संरक्षक कुंज बिहारी सिंह, रिपुसूदन सिंह, दिवाकर सिंह, अवध सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.

देव स्नान के बाद बीमार हुए महाप्रभु

गुमला. शहर से सटे करौंदी स्थित जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को जेठ पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का देव स्नान संपन्न कराया गया. यह जानकारी देते हुए केडीएन सिंह ने कहा कि देव स्नान करने के बाद भगवान बीमार पड़ गये. इससे 14 दिन तक भगवान दर्शन नहीं देंगे. 26 जून को नेत्रदान के बाद उनका दर्शन होगा. साथ ही 27 जून को रथयात्रा संपन्न होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel