कामडारा. संत अलोइस रोमन कैथोलिक चर्च कुदा में रविवार को आध्यात्मिक वातावरण के बीच 139 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम में मुख्य अनुष्ठाता फादर नामजन तोपनो ने विधिपूर्वक सभी धार्मिक अनुष्ठान कराया. वहीं सहयोगी के रुप में फादर गाब्रिएल आइद, फादर मंगल सोय, फादर अजीत केरकेट्टा व फादर जेम्स धान मौजूद थे. इसके बाद 139 बच्चों ने काथलिक कलीसिया के अनुसार पहली बार प्रभु यीशु को रोटी व दाखरस के रूप मे ग्रहण किया. फादर नामजन तोपनो को सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में स्वागत किया गया. फादर गाब्रिएल आइंद ने अपने संदेश में कहा कि प्रथम परम प्रसाद किसी भी मसीही बालक व बालिका के जीवन का यह महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. मौके पर इनोसेंट तोपनो, देवनिस तोपनो, अजीत केरकेट्टा, विपिन किशोर केरकेट्टा, काथलिक सभा महिला संघ, युवा संघ, सभी धर्म बहनें सहित मसीही विश्वासी गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है