भरनो. चट्टी मुख्य सड़क पर रविवार को जामटोली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक डीजे साउंड लोड पिकअप वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया. दुर्घटना में पिकअप वाहन में सवार साउंड ऑपरेटर इटकी गांव निवासी छोटू लकड़ा व छोटू उरांव घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी भरनो में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार नगड़ी रोड डीजे साउंड वाहन समसेरा गांव से साउंड लोड कर वापस भरनो होते हुए नगड़ी लौटने के क्रम में जामटोली गांव में पिकअप वाहन के चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया.
मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटा
चैनपुर. प्रखंड की मालम पंचायत के डहुडड़गांव में तीखा मोड़ के समीप मोरम मिट्टी लदा स्वराज ट्रैक्टर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर का इंजन सीधा खड़ा है. मोड़ के समीप एक महिला व बच्चा रोड से गुजर रहे थे, जो बाल-बाल बच गये.व्यवसायी का निधन, शोक
बसिया. प्रखंड के कोनबीर निवासी व्यवसायी दिलीप बीसी का शनिवार की शाम लगभग 3:30 बजे रिम्स में निधन हो गया. दिलीप बीसी पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. दिलीप बीसी के निधन पर ब्राह्मण समाज बसिया, व्यवसायिक संघ कोनबीर समेत आसपास के लोगों ने शोक जताया है. वहीं रविवार को व्यवसायिक संघ कोनबीर के सदस्यों ने दिलीप बीसी के निधन पर शोक मानते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा. रविवार को मुख्य बाजार कोनबीर पूरी तरह बंद रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है