गुमला. विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को सदर अस्पताल गुमला स्थित ब्लड बैंक में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक दिनी रक्तदान शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित स्वयं शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान किया और गुमला वासियों से रक्तदान करने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे हम थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का जीवन बचा सकते हैं. उन्होंने बताया कि गुमला जिले में इन रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. अतः ब्लड बैंक में रक्त की नियमित उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी आपात स्थिति में रक्त की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में समाज के प्रत्येक नागरिक की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि समय-समय पर आयोजित रक्तदान शिविरों में सहभागिता सुनिश्चित करें. डीसी ने सिविल सर्जन व अस्पताल कर्मियों से भी रक्तदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, ताकि किसी मरीज की जान रक्त के अभाव में नहीं जाये. उपायुक्त ने विशेष रूप से ओ नेगेटिव, ए निगेटिव, बी नेगेटिव जैसे दुर्लभ रक्त समूह वाले व्यक्तियों से अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान करें. उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी या चक्कर नहीं आता, बल्कि इससे शरीर और स्वस्थ रहता है. इस मिथक को तोड़ने के लिए मैं स्वयं रक्तदान कर रही हूं. आप सभी भी आगे आये और रक्तदान कर जीवनदान दें. मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार, डीएस सह ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुनील राम, डीटीओ डॉक्टर गणेश राम, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार सिंह, अंजू किंडो, पवन अग्रवाल, मो आशिक अंसारी, मुरली मनोहर प्रसाद, शशि प्रिया बंटी, डैम प्रमोद कुमार, डीडीएम राजीव कुमार, प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार, अनूप कुमार, धनंजय कुमार, अशोक त्रिपाठी, रोहित खंडेलवाल, पंकज साबू, शंकर अग्रवाल समेत स्वास्थ्य विभाग गुमला के कर्मी व रक्तदान कमेटी के विभिन्न सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है