सिसई. सिसई प्रखंड के मेन रोड भदौली में (रेफरल अस्पताल के समीप) 71 फीट ऊंचा भव्य दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया. पंडित रामज्ञानी पाठक व विप्लव पाठक ने हिंदू वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान मुकेश श्रीवास्तव सह धर्मपत्नी उर्वशी देवी, विक्रम ताम्रकर सह धर्मपत्नी पिंकी देवी व रोहित शर्मा से भूमि पूजन कराया, जिसका सैकड़ो लोग गवाह बने. 71 फीट ऊंचा भव्य दुर्गा मंदिर निर्माण से सनातनियों में हर्ष का माहौल है. मुकेश श्रीवास्तव व रोहित शर्मा ने बताया कि वर्षों पुराना मंदिर व उसके ऊपरी तल्ला में बना धर्मशाला जीर्णशीर्ण हो गया था. धर्मशाला अनुपयोगी हो गया था. मंदिर भी अंदर से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. सनातनी समाज व हिंदू संगठनों के समर्थन पर पुराने मंदिर व धर्मशाला को तोड़ कर नया भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण की अनुमानित लागत एक करोड़ है और एक वर्ष में मंदिर पूर्ण करने का लक्ष्य है. उन्होंने सरना सनातनी समाज के लोगों से बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है. मौके पर पंकज साहू, विक्रम ताम्रकर, पीतांबर झा, संजय वर्मा, हेमंत गुप्ता, विपिन झा, रामकिशोर सोनी, दीपक सिंह, सुरेंद्र जायसवाल, छोटेलाल ताम्रकर, मुकेश ताम्रकर, सौरभ ताम्रकर, सुजीत जायसवाल, अजय सिंह, रामधारी सिंह, रामानंद सिंह, अरुण सिंह, रोहित घंटी, प्रभात साहू, चमरू महतो, परू ताम्रकर, अमित प्रसाद, शंभू चौहान, उदय कुशवाहा, नंदकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है