बिशुनपुर. ड्रग्स के कुचक्र तोड़ो, जीवन से नाता जोड़ो कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीओ शेखर वर्मा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राजकीयकृत मवि बिशुनपुर के विद्यार्थियों को जागरूक किया गया. विद्यार्थियों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने और दूसरों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया. सीओ ने कहा कि नशा करने से आर्थिक व शारीरिक नुकसान, रिश्तों का टूटना समेत कई बड़ी घटनाएं जैसी विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए कोई भी नशे के रास्ते को न अपनायें और न ही ऐसे संगत में रहें. थाना प्रभारी ने कहा कि तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट समेत अन्य मादक पदार्थों के सेवन करने वाले कई बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. एचएम मणि कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को संकल्पों को निरंतर याद रखने की बात कही. मौके पर सीताराम खेरवार, अनिल भगत, रामप्रवेश पासवान, संतोष मूचू, नेहा रिश्ता लकड़ा, सबीना, सारा जहां, निधि बाई, सीआइ सुशील कुमार टोप्पो, अमीन प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.
सावन को लेकर न्यू मिथिला स्वीट्स व रेस्टोरेंट को किया शाकाहारी
रायडीह. सावन माह को लेकर रायडीह प्रखंड के शंख मोड़ मांझाटोली स्थित न्यू मिथिला स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट को शुद्ध शाकाहारी कर दिया गया है. श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध नाश्ता व भोजन के साथ प्रसाद के लिए शुद्ध देसी घी की मिठाइयां भी उपलब्ध करायी गयी हैं. होटल संचालक अमरेश कुमार झा ने बताया कि हमारा होटल छत्तीसगढ़ व झारखंड बॉर्डर क्षेत्र में होने के कारण सावन मास के श्रद्धालु इस रास्ते से बाबाधाम देवघर, डुमरी के टांगीनाथ धाम, रायडीह के महासदाशिव मंदिर, वासुदेव कोना, रुद्रपुर, देवाकी धाम जाते आते हैं. इस क्रम में श्रद्धालु नाश्ता व भोजन के लिए हमारे होटल में रुकते हैं तथा विश्राम भी करते हैं. उनके आस्था को कोई ठेस न पहुंचे. इसलिए होटल को पूर्ण रूप से एक माह शुद्ध शाकाहारी कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है