चैनपुर. चैनपुर थाना के टीनटांगर गांव में पारिवारिक हिंसा का एक मामला सामने आया है. सुभाष नायक ने अपनी पत्नी सावित्री बाई के साथ मारपीट की. महिला ने किसी तरह जान बचा कर गांव के ही एक परिवार के घर में शरण ली और पूरी रात वहीं बितायी. शनिवार सुबह पीड़िता ने चैनपुर बीडीओ यादव बैठा को घटना की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ ने तत्काल महिला को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते प्रशासन और जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गये. सीओ दिनेश कुमार, एसआइ विजय उरांव, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, मुखिया प्रियंका असुर और जेएसएलपीएस की दीदियां अस्पताल पहुंचीं और घायल महिला का हालचाल लिया. प्रशासन ने चिंता जतायी है कि क्षेत्र में शराब के नशे में पारिवारिक हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. कई मामलों में यह घटनाएं हत्या तक पहुंच चुकी हैं. इस दिशा में प्रशासन व सामाजिक कार्यकर्ता मिल कर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं.
साधना शिविर 20 व 21 सितंबर को
गुमला. अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार का साधना शिविर गुमला में 20 व 21 सितंबर को होगा. यह कार्यक्रम सरकारी बस डिपो दुंदुरिया में होगा. कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय साधक परिवार गुमला के रामेश्वर बघेल व बीनू महतो ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है