पालकोट. प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को पंपापुर इंटर कॉलेज परिसर में कार्यकर्ता सह वनभोज का आयोजन किया. मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा थे. मौके पर विधायक ने कहा कि आज मैं दूसरी बार विधायक आप कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल व सार्थक प्रयास से बना हूं. हमारी कांग्रेस पार्टी बिना जाति, धर्म, भेदभाव देंखे सिर्फ विकास की राजनीति करती है. इस अवसर पर अजय नाथ शाहदेव, डेविड तिर्की, गुमला जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, रोशन बरवा ने भी अपने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि मनीष हिंदुस्तान ने किया. मौके पर बसंत गुप्ता, विजय ठाकुर, भूषण सिंह, रोहित एक्का, सत्यनारायण, सुशील मिंज, अनुज सोरेंग, संजय नगारची, प्रदीप सोरेंग, प्रमिला कुमारी, उदय साहू, राजेंद्र, प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता मौजूद थे.
नदी में डूबने से विक्षिप्त की मौत
सिसई. थाना क्षेत्र के पंडरानी गांव निवासी मनिया उरांव के पुत्र धुरी उरांव (35) की शिवनाथपुर करमटोली स्थित नदी में डूबने से शनिवार को मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर सिसई पुलिस से शव बरामद कर शनिवार को थाना ले आयी है. जानकारी के अनुसार मृतक धुरी उरांव विक्षिप्त था. नग्न अवस्था में वह इधर-इधर उधर भटकते रहता था. शनिवार की दोपहर वह डाहटोली गांव के एक कुआं में कूद गया था, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे कुआं से बाहर निकाला. कुआं से निकलते ही वह वहां से भाग गया था. इसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. इसके बाद शाम को उसका शव शिवनाथपुर करमटोली स्थित नदी में मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है