डुमरी. आदिवासी मुद्दा रांची सिरमटोली सरना स्थल के मुख्य द्वार पर रैंप उतरने, पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन लूट समेत अन्य मुद्दों को लेकर एकदिनी झारखंड बंद डुमरी प्रखंड में असरदार रहा. सरना समाज के युवाओं ने बाइक जुलूस निकाला. जुलूस डुमरी, जिलिंगटोली, नवाडीह चौक, सीपी चौक, करमटोली, बेरी, रवींद्र नगर, टांगरडीह, डुमरडांड, भागीटोली, नटावल, जैरागी, कुटलू गांवों के सभी किराना दुकान, मिष्ठान प्रतिष्ठान, मोबाइल दुकान, वेल्डिंग, फर्नीचर, चाय पकौड़े ठेले, टेक्सटाइल, फल, चना आदि समेत अन्य दुकानों को घूम-घूम कर शांतिपूर्ण ढंग से बंद कराया गया. इस दौरान सरना समाज के दर्जनों युवाओं ने बाइक जुलूस में जय सरना, जय आदिवासी, आदिवासी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते चल रहे थे. बंद के दौरान चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. गाड़ियों का आवागमन बंद था. थाना प्रभारी अनुज कुमार दल-बल के साथ चौक-चौराहों पर गश्ती लगाते दिखे.
पानी टंकी की मरम्मत कराने की मांग
गुमला. शहर के सिसई रोड में बाजारटांड़ जाने वाले रोड पर स्थित पानी टंकी की जर्जर स्थिति को लेकर स्थानीय व्यापारियों व मोहल्ले के लोगों ने चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह को उक्त स्थान पर बुला पानी टंकी का निरीक्षण करने की बात कही. पानी टंकी इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई घटना घट सकती है. इसकी दुर्दशा को देखते हुए चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने समाचार पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग को सूचित करते हुए आग्रह किया है कि पानी टंकी की मरम्मत करा दी जाये. मौके पर अनिल साहू, आदित्य गुप्ता, सुरेश वर्मा, सत्यनारायण, राजेश साहू, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है