गुमला. गुमला प्रखंड के टोटो थाना क्षेत्र की एक महिला ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर नौकरी दिलाने के बहाने बुला कर दुष्कर्म करने की शिकायत थाना में आवेदन सौंप कर की है. आवेदन में कहा है कि मेरे पिता शिमला हिमाचल प्रदेश में मिस्त्री का काम करते हैं. मेरा जन्म शिमला में हुआ है. वहीं से पढ़ाई के बाद वर्ष 2025 में मेरी शादी केश्वर गोप से हुई थी. शादी के बाद हमारी एक बेटी वर्ष 2016 में हुई. शादी के बाद हमारा दांपत्य जीवन में खटास आने लगा और 2021 में मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया. इस कारण वर्ष 2022 में टोटो आ गयी. साथ ही टोटो के एक मेडिकल हॉल में काम कर अपना व अपनी बेटी का जीविका चलाती थी. इस दौरान मेडिकल हॉल के बगल में किराना दुकान वाले से कभी-कभी बातचीत होने लगी, तो दुकानदार ने कहा कि मेरी पहचान के मेडिकल विभाग के अधिकारी है. चलो उनसे मिलवा देते हैं. तुम्हे अच्छी जगह नौकरी दिला देंगे. इसके बाद वह दो फरवरी 2025 को मुझे सिसई रोड स्थित एक होटल ले आया, जहां उसने मेरे नाम से कमरा लिया. इसके बाद चार बजे के बाद उसने कहा कि आज साहब नहीं आयेंगे, तो उसने मुझसे कहा कि इतना पैसा दूंगा, रूक जाओ कहते हुए उसने मुझसे जबरदस्ती मेरा मुंह बंद कर दुष्कर्म किया. साथ ही किसी को नहीं बताने की धमकी दी. मैं अपनी बेटी का भविष्य देखते हुए चुप रह गयी. लेकिन घटना के बाद दुकानदार मुझसे लगातार दुष्कर्म करने लगा. जिससे मैं परेशान होकर न्याय की गुहार लगायी हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है