गुमला. जेटेट शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक पद शामिल करने की मांग को लेकर छात्रों ने विधायक भूषण तिर्की को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 और झारखंड शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के तहत निर्धारित प्रावधानों के बावजूद, राज्य के मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. इसलिए शारीरिक शिक्षा के सभी छात्रों की मांग है कि झारखंड पात्रता परीक्षा (जेटेट) में अब शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद को भी शामिल किया जाये. नियमावली 2012 के अनुसार ऐसे सभी मवि, जहां 100 से अधिक छात्र नामांकित हैं, वहां एक शारीरिक शिक्षक व स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति आवश्यक मानी गयी है. इसके बावजूद अब तक की दो परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं, लेकिन कभी इस पद को इसमें शामिल नहीं किया गया. विधायक भूषण तिर्की ने इसको लेकर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. मांग पत्र सौंपने वालों में दीपक कुमार, नेल्सन भगत, सुनील यादव, बालमुनि कुमारी, मनीषा उरांव, रेखा उरांव आदि शामिल हैं.
क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन
घाघरा. सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी में सीबीएसइ द्वारा इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर पर शिक्षकों के लिए दो दिनी क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर डॉ शिप्रा व समृद्धि सिंह मौजूद रहीं. रिसोर्स पर्सन ने शिक्षकों को इंग्लिश भाषा तथा साहित्य का महत्व बताते हुए कहा कि अंग्रेजी साहित्य हमें विभिन्न संस्कृतियों और समय अवधि के बारे में जानने में मदद करता है. यह भाषा पढ़ने-लिखने और बोलने की कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह हमारे अंदर रचनात्मकता तथा कल्पना को बढ़ावा देता है तथा लेखन की कला प्रदान करता है. मौके पर अंकिता श्री, चंद्रकांत पाठक समेत शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है