गुमला. शहर के सिसई रोड स्थित भट्ठी तालाब में मंगलवार की सुबह 11 बजे गौस नगर निवासी अजनूर राय के बेटे अल्तमश राय (8) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. बच्चे को डूबता देख कर लोगों का हुजूम लग गया. इस दौरान कुछ युवक तालाब में उतर कर बच्चे को बाहर निकाला, जहां से उसे सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक डॉ असीम अगुस्टीन मिंज ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार अल्तमश खेलते-खेलते तालाब की ओर चल गया था. इस दौरान खेल खेल में वह अचानक तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों व रिश्तेदारों रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है. गुमला पुलिस के एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि एक साल पहले तालाब को गहरा व चारों तरफ से घेराबंदी की गयी है. परंतु, तालाब के पीछे साइड की घेराबंदी को तोड़ दिया गया है. इस कारण अक्सर बच्चे तालाब में नहाने जाते हैं और इस प्रकार का हादसा हो रहा है.
प्रशासन की लापरवाही से हुई बच्चे की मौत : खुर्शीद
जिला कांग्रेस समिति विधि विभाग गुमला के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता खुर्शीद आलम ने कहा है कि इस तालाब में बच्चों की डूब कर मरने की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पूर्व भी गौस नगर के ही वाहिद के पुत्र की का मौत इस तालाब में डूब कर हो गयी थी. कहा कि उस समय भी नगर परिषद गुमला के कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया गया था कि तालाब की उत्तर तरफ असामाजिक तत्वों द्वारा तालाब की बाउंड्री को तोड़ दिया गया था, जिससे बच्चे आसानी से तालाब में चले जा रहे हैं. अगर पिछली घटना को गंभीरता से नगर परिषद गुमला द्वारा समाधान किया जाता, तो निश्चित रूप से यह घटना नहीं होती. अब अविलंब भट्ठी तालाब के उत्तर तरफ तोड़ी गयी बाउंड्री को सील नहीं किया गया और तालाब के मेन गेट में गार्ड या सुरक्षा कर्मी का व्यवस्था नहीं की गयी, तो नगर परिषद गुमला के कार्यालय की तालाबंदी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है