चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में एक हाथी ने राजकुमार उरांव के घर में तोड़-फोड़ कर अनाज और सामान नष्ट कर दिया. वहीं राजकीयकृत उत्क्रमित मवि बुकमा को भी नहीं छोड़ा. स्कूल भवन को भी तोड़ दिया. ग्रामीण लगातार वन विभाग से सुरक्षा और हाथी भगाने के उपाय करने की गुहार लगा रहे हैं. राजकुमार उरांव ने बताया कि हाथी उनके घर की ओर आया. पहले उसने घर के एस्बेस्टस शीट को खींचना शुरू किया, जिससे मैं और मेरा परिवार घर से बाहर भागे. बाहर आकर उन्होंने देखा कि हाथी उनके घर को तोड़ रहा था. हाथी ने घर की दीवार गिरा दी, जिससे घर में रखे सारे सामान क्षतिग्रस्त हो गये और अनाज भी नष्ट हो गया. राजकुमार के घर को तोड़ने के बाद हाथी ने पास ही स्थित उत्क्रमित मवि बुकमा को भी अपना निशाना बनाया. हाथी ने स्कूल की खिड़कियों को तोड़ दिया और स्कूल में रखे पांच बोरी चावल में से दो बोरी चावल खा गया. इसके अलावा हाथी ने स्कूली पुस्तकों, अलमारी और टेबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और महत्वपूर्ण स्कूल के कागजातों को रौंद दिया.
इग्नासियुस छात्रावास में रजिस्ट्रेशन जारी
गुमला. इग्नासियुस छात्रावास नदीटोली सिसई रोड गुमला में मैट्रिक व इंटर के छात्रों का रजिस्ट्रेशन जारी है. छात्रावास में पानी, बिजली, शौचालय व मेस की सुविधा उपलब्ध है. यह जानकारी छात्रावास संचालक जेराल्ड संजय बाड़ा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है