गुमला. संत इग्नासियुस लोयोला पर्व दिवस पर स्कूल परिसर स्थित स्व फादर पीपी वनफल सभागार में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. मुख्य अनुष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने पवित्र मिस्सा बलिदान किया. मौके पर बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि आज खुशी का दिन है कि हम सभी एक जगह पर एकत्रित होकर महान संत इग्नासियुस लोयोला का पर्व मना रहे हैं. संत इग्नासियुस पहले एक योद्धा थे. लेकिन बाद में ईश्वरीय सान्निध्य में उन्होंने अपना जीवन न्याय, शांति और दीन-दुखियों की सेवा में लगा दिया. कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके गुणों को आत्मसात करें. बिशप ने कहा कि मनुष्य को क्या लाभ अगर सारा संसार कमा ले और अपनी आत्मा गंवा दे. संत इग्नासियुस ने इस बात को अपने जीवन का एक अंग बना लिया. संत इग्नासियुस का नाम महान संतों की गिनती में होती है.
विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हुई बैठक
बिशुनपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित झखरा कुंबा में विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारी को लेकर शिशुपाल उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. समारोह की सफलता के लिए कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. इस वर्ष समारोह में मुख्य आकर्षण आदिवासी परिधान (फैशन-शो) प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक शोभायात्रा प्रमुख होगी. इस निमित्त तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जनार्दन भगत ने बताया कि अगली समीक्षा बैठक तीन अगस्त को आयोजित की जायेगी. मौके पर करमचंद उरांव, नीरज उरांव, बिंदेश्वर उरांव, पवित्रा टाना भगत, रामकेश्वर टाना भगत, महावीर उरांव, संजय उरांव, महात्मा उरांव, बुद्धिमान उरांव, सुरेश भगत, सलिंदर उरांव, अनिल असुर, विजय उरांव, सुनील मिंज, सुशील उरांव, संतोष महतो, सुधा भगत, कमला उरांव, जनार्दन भगत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है