गुमला. समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सभी मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण सुनिश्चित करें. निरीक्षण के बाद प्रत्येक केंद्र में जनसंख्या के आधार पर रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी करते हुए मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित व सुलभ बनायें. निर्वाचन से संबंधित सभी प्राप्त प्रपत्रों का समयबद्ध निस्तारण किया जाये, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो. इसके अलावा उन्होंने चुनाव संचालन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए रीना हांसदा, एसडीओ गुमला राजीव नीरज, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, डीसीएलआर राजीव कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा, अलीना दास समेत अन्य मौजूद थे.
अहीर सेना झारखंड की बैठक कल
गुमला. अहीर सेना झारखंड के गठन का दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में बैठक आठ जून की सुबह 10 बजे इंडोर स्टेडियम गुमला में होगी. यह जानकारी देते हुए सचिन देव नारायण यादव ने कहा कि बैठक में वर्षगांठ उत्सव की तैयारी, संगठन विस्तार आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है