भरनो. प्रखंड के मिशन चौक पर झारखंड बंद के निमित आदिवासी संगठन के लोगों ने बुधवार को सड़क जाम किया. रांची के सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद का असर देखा गया. भरनो के प्रायः सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. मिशन चौक पर सुबह नौ बजे से सड़क जाम किया गया और 11 बजे जाम हटाया गया. जमाकर्ताओं ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. इसका नेतृत्व सुकेश उरांव, जुगल उरांव, रतिया उरांव, बप्पी उरांव ने किया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. आदिवासी संगठन के लोग सिरमटोली में स्थित केंद्रीय सरना स्थल के पास से फ्लाईओवर रैंप हटाने की मांग कर रहे हैं. उनका मानना है कि रैंप निर्माण से उनके धार्मिक आयोजन में परेशानी होगी. जाम हटने के बाद जमाकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए ब्लॉक चौक पहुंचे, जहां कार्यक्रम का समापन किया. जाम के दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विधि- व्यवस्था के दौरान इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, थानेदार कंचन प्रजापति समेत पुलिस बल मुस्तैद रहे. जाम में लधुवा उरांव, एतवा उरांव, बिरसा उरांव, चरका उरांव समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है