गुमला. मापतौल विभाग में शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर लगाया. ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से माप तौल विभाग के संबंध में व्यापारियों की शिकायतें आ रही थी, जिसके आलोक में चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह और अन्य पदाधिकारी तत्कालीन उपायुक्त से मिल कर इस संबंध में बात की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस विभाग में नये पदाधिकारी शशि संगीता को नियुक्त किया. इसके बाद अपनी तत्परता दिखाते हुए व्यापारियों के बहुत सारे कार्यों का निष्पादन किया, जहां 70 से 75 व्यापारियों ने अपना पेंडिंग काम को निष्पादित करवाया. मौके पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, बबलू वर्मा, सरजू साहू, दीपक गुप्ता, हिमांशु केसरी, दिनेश अग्रवाल, अजय कुमार धान, रूपक कुमार, पंकज सोनी, मनोज कुमार, संदीप कुमार साहू, विवेक लाल, पंकज साहू, दिलीप कुमार, विकास चौरसिया, रामनारायण साहू, आभास मंत्री समेत अन्य मौजूद थे.
समाजसेवियों ने विमान हादसे पर जताया शोक
गुमला. अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर गुमला के समाजसेवियों ने शोक प्रकट किया है. रमेश कुमार ने कहा है कि यह दुखद और हृदय विदारक घटना है. मिनटों में सैकड़ों परिवार उजड़ गये. कहा कि यह कभी न भरने वाला जख्म है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों के प्रति संवेदना प्रकट की है. शोक जताने वालों में दामोदर कसेरा, विनोद कुमार, निर्मल गोयल, ओमप्रकाश साह, दिलीप कुमार, विजय कुमार, विजय भगत शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है