27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेसबुक पर छायी नयी डीसी, विकास को लेकर जनता ने जताया विश्वास

भ्रष्टाचार, पर्यटन विकास और शहरी सुधार पर गुमला के लोगों की बड़ी अपेक्षाएं

गुमला. गुमला जिले की नयी उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गयीं. डीसी बनने के बाद जैसे उन्होंने फेसबुक पर जनता से सुझाव मांगे, गुमला के हजारों लोगों ने उनका स्वागत करते हुए जिले की समस्याओं व संभावनाओं पर खुल कर अपनी राय दी. डीसी प्रेरणा दीक्षित के फेसबुक पोस्ट पर 4,000 से अधिक लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं, जबकि 1,000 से अधिक लोगों ने कॉमेंट कर अपने सुझाव दिये. इनमें सबसे अधिक चर्चा भ्रष्टाचार खत्म करने, पर्यटन स्थलों के विकास, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने व ग्रामीण इलाकों की समस्याओं पर केंद्रित रही. दीनदयाल चौरसिया ने लिखा है कि खिलाड़ियों की नगरी गुमला में पर्यटन की अपार संभावना है. उम्मीद है गुमला को पर्यटन क्षेत्र में पहचान मिलेगी. सूरज कुमार साहू व रवि उरांव ने लिखा है कि आपके नेतृत्व में गुमला का तेजी से विकास होगा. बसंत गुप्ता ने मांग की है कि नेतरहाट घाटी की स्थिति को सुधारा जाये, ताकि पर्यटकों को नेतरहाट आने-जाने में परेशानी न हो. मनीष कुमार व मंतोष चौधरी ने कहा है कि मनरेगा में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिस पर रोक लगायी जाये. रामदेव सिंह ने लिखा है कि जिले के हर क्षेत्र का विकास हो. विशाल कुमार ने लिखा है कि पालकोट प्रखंड के विकास पर ध्यान दिया जाये. अजय प्रसाद ने लिखा है कि आपसे गुमला की जनता को काफी उम्मीदें हैं. मनीष सिंह ने लिखा है कि जनता को आप पर विश्वास है कि आप गुमला को भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनायेंगी. बॉबी भगत ने लिखा है कि आपका जनता के साथ दोस्ताना संबंध होगा, ताकि गुमला के विकास को नयी दिशा मिलेगी. शिव नारायण साहू ने लिखा है कि गुमला जिले के पर्यटन स्थलों के विकास होने की उम्मीद है. सुदर्शन सिंह ने लिखा है कि आप गुमला जिले के लिए बेहतर प्रशासिका साबित होंगी. मनीष केशरी ने लिखा है कि आपके नेतृत्व में गुमला का तेजी से विकास होगा. विवेक जायसवाल ने कहा है कि गुमला शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. पप्पू सिंह ने कहा है कि गुमला का विकास तभी संभव है, जब भ्रष्टाचार खत्म होगा. विकास कुमार ने लिखा है कि गुमला के निवर्तमान उपायुक्त सुशांत गौरव ने खेल, पर्यटन क्षेत्रों के विकास के अलावा गरीब व असहाय लोगों के लिए कई विकास के काम किये हैं. उम्मीद है कि आप भी गुमला के विकास में विशेष योगदान देंगी, जिससे गुमला को अलग पहचान मिलेगी. हरीश उरांव ने लिखा है कि आपके कार्यकाल में गरीबों को उनका हक मिलेगा. इसके अलावा गुमला के दर्जनों लोगों ने शहर की यातायात व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करते हुए दुरुस्त करने के सुझाव दिये हैं. इससे पूर्व भी गुमला को आराधना पटनायक और हिमानी पांडे जैसी कुशल महिला डीसी मिल चुकी हैं, जिन्होंने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में रहते हुए जिले के विकास के लिए अहम कार्य किये. जनता को विश्वास है कि प्रेरणा दीक्षित भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गुमला जिले को नयी दिशा देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel