27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव नहीं मिलने पर परिजनों ने पुतला बना कर किया अंतिम संस्कार

तेलंगाना टनल हादसे में गुमला के मजदूर संतोष साहू की हो गयी थी मौत

गुमला. तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में नहर का सुरंग धंसने से ढाई माह पहले गुमला के तिर्रा गांव निवासी मजदूर संतोष साहू (35) की मौत हो गयी थी. उसका शव अब तक नहीं मिला. शव नहीं मिलने के बाद पत्नी व परिजनों ने संतोष साहू को मृत मानते हुए उसका पुतला बना कर अंतिम संस्कार रविवार को किया. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ. अंतिम संस्कार में गांव के सभी लोग व रिश्तेदार शामिल हुए. संतोष के पुत्र ऋषभ साहू (छह) व बड़े भाई अशोक कुमार साहू ने संयुक्त रूप से मुखाग्नि दी. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं पूरे गांव में गम का माहौल था. ज्ञात हो कि 22 फरवरी को नागरकुरनूल जिले में नहर का सुरंग धंसने से गुमला जिले के चार मजदूरों की मौत हो गयी थी, जिसमें गुमला के तिर्रा गांव निवासी मजदूर संतोष साहू (35) भी था.

तेलंगाना सरकार ने दिया 25 लाख रुपये मुआवजा

मृतक की पत्नी ने संतोषी देवी ने कहा कि उसके घर में कमाने वाले सिर्फ एक संतोष साहू था. मजदूर संतोष कुमार का साला श्रवण साहू ने कहा कि तेलंगाना सरकार की ओर से अभी तक 25 लाख रुपये का चेक दिया गया है. वहीं जेपी कंपनी की ओर से अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. सिर्फ मौखिक आश्वासन दिया गया कि तीनों बच्चों की पढ़ाई का खर्च दिया जायेगा. परंतु अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार ने मेरे जीजा का शव काफी खोजने का प्रयास किया गया था, पर उसका शव नहीं मिला. इस कारण उनकी आत्मा की शांति के लिए हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया है. सरकार से मांग करता हूं की मेरी बहन संतोषी देवी को रोजगार उपलब्ध कराया जाये. झारखंड सरकार के ई-श्रम कार्ड से मेरे जीजा संतोष साहू निबंधित थे. लेकिन झारखंड सरकार द्वारा अभी तक कोई सहायता या आश्वासन नहीं दिया गया है. श्रवण साहू ने बताया कि हमने मृत्यु प्रमाण, ई-श्रम कार्ड व लिखित आवेदन श्रम विभाग में दे दिया है.

गुमला के चारों मजदूरों का नहीं मिला शव

परिजनों ने बताया कि तेलंगाना टनल हादसा में गुमला जिले के चार मजदूर फंस गये थे, जिनका अभी तक शव नहीं मिल पाया. हालांकि एक नेशनल अखबार द्वारा मजदूरों का शव मिलने का दावा किया गया था, जिसका प्रशासन ने खंडन भी किया था. इस प्रकार के भ्रामक खबर प्रकाशित करने से बचने का सलाह दी गयी थी. बताते चलें कि उक्त सुरंग धंसने से तिर्रा निवासी मजदूर संतोष साहू (35), घाघरा प्रखंड के खंभिया कुंबाटोली निवासी अनुज साहू, पालकोट प्रखंड के उमड़ा नकटीटोली निवासी संदीप साहू व रायडीह कोबीटोली निवासी जगता खेस फंस गया था, जिनका अभी तक शव नहीं मिल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel