22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत, चार लोग घायल

भरनो प्रखंड के अलग-अलग गांव में रविवार की सुबह 10 बजे बारिश के दौरान वज्रपात होने से करंज थाना के जौली गांव निवासी किसान सुका उरांव (45) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

15 गुम 5, 6 व 7 में वज्रपात से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है प्रतिनिधि, भरनो भरनो प्रखंड के अलग-अलग गांव में रविवार की सुबह 10 बजे बारिश के दौरान वज्रपात होने से करंज थाना के जौली गांव निवासी किसान सुका उरांव (45) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों में जौली गांव निवासी गंदूर मुंडा (50), कुम्हरो भगत टोली निवासी सूरज महली (22), जगरे उरांव व खरवागढ़ा गांव निवासी अंकिता कुमारी (10) है. गंदूर मुंडा को रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. वहीं भगत टोली निवासी सूरज महली का प्राथमिक इलाज सीएचसी भरनो में होने के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. जबकि अंकिता कुमारी का इलाज सीएचसी भरनो में चल रहा है. पहली घटना करंज थाना के जौली गांव में हुई. जिसमें सुका उरांव व गंदूर मुंडा सहित कुछ लोग धान रोपाई कर रहे थे. इस दौरान बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ. जिसमें सुका उरांव (45) व गंदूर मुंडा (50) बुरी तरह झुलस गये. परिजनों ने दोनों घायलों को सिसई अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. जहां सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में सुका उरांव की मौत हो गयी. जबकि गंदूर मुंडा का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. दूसरी घटना भरनो थाना क्षेत्र के कुम्हरो भगतटोली गांव की है. जहां सूरज महली (22) वज्रपात से घायल हो गया. वह बारिश के दौरान पड़ोसी जगरे उरांव के घर में था. इस दौरान वज्रपात हुआ. जिससे घर के अंदर ही सूरज महली को झटका लगा. जगरे उरांव को भी हल्का झटका लगा. परिजनों ने उसे भरनो अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया. वहीं तीसरी घटना भरनो के खरवागढ़ा में हुई. यहां खेत पर धान रोपाई करने के दौरान वज्रपात से वीरेंद्र उरांव की बेटी अंकिता कुमारी घायल हो गयी. उसके एक पैर में झटका लगा. उसे भरनो अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel