बसिया. बसिया प्रखंड में मवेशी चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही मवेशियों की चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बसिया थाना अंतर्गत सायटोली गांव में देखने को मिला, जहां नेश इंदावर की एक गाय और बैल को अज्ञात चोरों ने गोशाला से चोरी कर ली. कृषक दिनेश इंदवार ने कहा कि हमारे पास मात्र दो बैल और एक गाय थी, जिसमें एक गाय और बैल की चोरी चोरों ने कर ली. अभी खेतीबारी का दिन है और हम गरीब हैं. हमारा जीवनयापन खेतीबारी से चलता है. अब हम किस प्रकार अपनी खेती कर पायेंगे. उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाये और हमारे जानवर हमें दिलाया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि बसिया में आये दिन चोरी की घटना हो रही है. कभी गाय-बैल और बकरी की चोरी हो रही है, तो कभी बिजली तारों की चोरी हो रही है.
सभी पंचायतों में होगा कार्यक्रम: बीडीओ
घाघरा. दीरगांव पंचायत सचिवालय में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत चल रहे जन भागीदारी अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ दिनेश कुमार शामिल हुए. जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास को लेकर सरकार के कई योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही कई विभाग के स्टॉल लगाये गये, जिसमें ग्रामीणों द्वारा कई योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किये गये. मौके पर बीडीओ ने कहा कि अभियान के निमित्त सभी पंचायत में कार्यक्रम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है