गुमला. भरनो प्रखंड के महादेव चेगरी उवि की छात्रा शीतल कुमारी ने आकांक्षा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है. शीतल ने इससे पहले मैट्रिक परीक्षा में 76.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. अति सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संसाधनों की कमी के बावजूद शीतल ने कठिन परिश्रम से पढ़ाई की और आकांक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता अर्जित की. अब शीतल रांची स्थित आकांक्षा हॉस्टल में रह कर क्लैट (CLAT) की तैयारी करेगी. उसका सपना वकील बनने का है और अब वह इसे पूरा करने की ओर अग्रसर है. पूरे गुमला जिले से सिर्फ शीतल ने ही इस वर्ष आकांक्षा की मुख्य परीक्षा पास की है. शीतल के पिता एक किसान हैं. शीतल की इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उसे शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है.
नेशनल पब्लिक स्कूल में काउंसिलिंग कार्यक्रम
सिसई. प्रखंड के नेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग द्वारा विशेष काउंसिलिंग कार्यक्रम हुआ. काउंसलर दीपक प्रसाद व उनके सहयोगियों ने नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य में कैरियर व उससे जुड़ी संभावनाओं को विस्तार से समझाया. काउंसलर ने कला, विज्ञान, वाणिज्य विषय के अतिरिक्त विभिन्न व्यावसायिक विषयों की भी जानकारी साझा की. एचएम योगेंद्र बड़ाइक ने श्रम नियोजन व कौशल विकास विभाग के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में इस तरह का काउंसिलिंग कार्यक्रम होना चाहिए. इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के उद्देश्य के साथ साथ अपने भविष्य बनाने में उचित मार्ग दर्शन मिल सके. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में रहनेवाले विद्यार्थियों को इससे बेहतर लाभ मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है