23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: बीज वितरण में मनमानी, महिलाओं का गुस्सा फूटा, सड़क जाम

Farmers Protest in Gumla: आक्रोशित किसान रांची-नेतरहाट मुख्य मार्ग पर बैठ गये और पूरी तरह से आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी शेखर वर्मा, बीडीओ सुलेमान मुंडरी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी. इसके बाद बीटीएम सुनील कुमार को जमकर फटकार लगायी. किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी.

Farmers Protest in Gumla| गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि तकनीकी केंद्र के द्वारा बीज वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोशित किसानों ने रांची-नेतरहाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. महिलाओं ने सामूहिक रूप से बीटीएम सुनील कुमार पर आरोप लगाया कि बीटीएम के द्वारा बीज वितरण में मनमानी की जा रही है. उनका व्यवहार भी किसानों के साथ सही नहीं है. महिला किसानों ने कहा कि उन्हें जेएसएलपीएस एवं कृषि मित्र के द्वारा खबर देकर उड़द का बीज लेने के लिए बुलाया गया.

Farmers Protest In Gumla Ranchi Netarhat Road Jam News Today
बीज लेने के लिए आयी महिला किसानों को हुई परेशानी. फोटो : प्रभात खबर

जबरन मक्के का बीज दे रहे थे बीटीएम, किसानों का फूटा गुस्सा

किसान जब आधार कार्ड और जमीन की रसीद लेकर बीटीएम से उड़द के बीज की मांग करने पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि उड़द का बीज खत्म हो गया है. कुछ किसानों को जबरन मकई का बीज देने लगे. यह भी आरोप लगाया कि बाकी किसानों के आधार कार्ड एवं जमीन की रसीद टेबल से उठाकर फेंक दिया. कहा कि अब बीज नहीं मिलेगी. इससे महिला किसान आक्रोशित हो गयीं और बीटीएम से कहा कि वह स्टॉक दिखायें.

Farmers Protest In Gumla Ranchi Netarhat Road Jam News Today 1
किसानों के रोड जाम करने की वजह से सड़क पर लगी ट्रकों की कतार. फोटो : प्रभात खबर

Farmers Protest: किसानों पर चिल्लाने लगे बीटीएम

इसके बाद बीटीएम ने केंद्र में ताला बंद कर दिया. इसके बाद वह बाहर आये और किसानों पर चिल्लाने लगे. इसकी शिकायत किसानों ने स्थानीय मुखिया रामप्रसाद बड़ाईक एवं कल्याण पदाधिकारी गणेशराम महतो से की. इसके बाद जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी ने बीटीएम से किसानों को बीज नहीं देने का कारण पूछा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसान बोले- बीज नहीं देना था, तो बुलाया क्यों

इस पर बीटीएम ने कहा कि बीज वितरण की बात सुनकर काफी संख्या में किसान यहां पहुंचे हैं. उन्हें बीच कैसे बीज दिया जा सकता है. इतना कहकर वे वहां से चले गये. इस पर किसानों ने कहा कि जब बीज देना ही नहीं था, तो किसानों को क्यों बुलाया गया. लोग 200-200 रुपए खर्च करके और घर का काम छोड़कर यहां आये हैं. किसान बिना बीज लिये जाने से इंकार कर दिया.

Farmers Protest In Gumla Ranchi Netarhat Road Jam News
आक्रोशित किसानों से बातचीत करते पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

आक्रोशित किसानों ने रांची-नेतरहाट रोड को किया जाम

आक्रोशित किसान रांची-नेतरहाट मुख्य मार्ग पर बैठ गये और पूरी तरह से आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी शेखर वर्मा, बीडीओ सुलेमान मुंडरी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी. इसके बाद बीटीएम सुनील कुमार को जमकर फटकार लगायी. किसानों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी.

इसे भी पढ़ें : Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी

पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म हुआ जाम

पदाधिकारियों ने बीज का स्टॉक पूछा, तो बीटीएम ने बताया कि 1300 किलो मक्के की बीज मिली थी. इसमें 1180 किलो का वितरण हो चुका है. किसानों के बीच वितरण किया जा चुका है. 960 किलो उड़द के बीज मिले थे. इसमें से 628 किलो बीज बचा हुआ है. बीडीओ ने अभी बीज वितरण पर रोक लगाते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि हर किसान को बीज नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद किसानों का चयन किया जायेगा और उनको बीज दिये जायेंगे. पदाधिकारी के आश्वासन के बाद किसान सड़क से हट गये और करीब एक घंटे बाद आवागमन शुरू हो पाया.

इसे भी पढ़ें : Gumla News: टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क हादसे में मौत, मंदिर में पूजा-पाठ स्थगित

पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं देते बीटीएम

पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने कहा कि कृषि तकनीकी सूचना केंद्र कभी भी बीज के स्टॉक और वितरण की जानकारी नहीं देता. इसकी वजह से बीज वितरण में समस्या उत्पन्न हो रही है. अगली बार जिस पंचायत के किसानों के बीच बीज का वितरण किया जाना है, उसकी जानकारी स्थानीय मुखिया एवं प्रखंड प्रशासन को भी उपलब्ध करायी जानी चाहिए, ताकि जरूरतमंद किसानों का चयन करके उनको लाभ दिलाया जा सके.

इसे भी पढ़ें

केशव महतो कमलेश ने 10 जुलाई को बुलायी कांग्रेस विधायकों की बैठक, क्या है मामला?

Muharram Flag March: मुहर्रम से पहले झारखंड की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Kal Ka Mausam: झारखंड में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जिलों की लिस्ट यहां देखें

Gumla Crime News: गढ़वा से ब्राउन शुगर लेकर गुमला पहुंचे 3 युवक गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel