डुमरी. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने थाना में प्रखंड से मनरेगा योजना अंतर्गत डिजिटल सिग्नेचर से की गयी फर्जी निकासी के लिए 10 आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें कहा गया है कि मनरेगा अंतर्गत राशि की अवैध निकासी मनरेगा अधिनियमों के सरासर विरुद्ध है. अत: उपविकास आयुक्त गुमला के पत्रांक के आलोक में राशि के अवैध निकासी के आरोप में अमित राम, सुमित नायक, भागवत नायक, दिलीप यादव, पंपा यादव, देवती यादव, हीरालाल यादव, राजू साहू, विक्रम कुमार सिंह, टार्जन यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मनरेगा अंतर्गत एमआइएस में सेमी स्किल्ड मद से एफटीओ के माध्यम से 39 लाख, 34 हजार, 770 रुपये की राशि निकासी की गयी है, जिसमें अलग-अलग नाम पर अलग-अलग बैंक खाते में राशि भुगतान दिखाया गया है. उक्त राशि का अवैध निकासी को संबंधित प्रक्रिया में प्रखंड कार्यालय, डुमरी मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर राजू साहू, पालकोट प्रखंड में कंप्यूटर ऑपरेटर विक्रम कुमार सिंह उर्फ (विक्की) टार्जन यादव की प्रमुख भूमिका है. उपरोक्त मामलों में अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
सर्पदंश से महिला की मौत
बसिया. थाना अंतर्गत लौवाकेरा निवासी सुमित्रा चीक बड़ाइक (40) की रात करीब दो बजे सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने सांप को पकड़ कर एक बाल्टी में रखे हुए हैं. सांप डंसने के लगभग ढाई घंटे बाद शुक्रवार की सुबह पांच बजे महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां एंटी स्नेक वेनम लगाने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. परंतु उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार सुमित्रा अपने घर में जमीन पर सोयी थी. गर्मी अधिक होने के कारण घर का दरवाजा खुला था, तभी सांप ने डंस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है