चैनपुर. डुमरी प्रखंड में मनरेगा योजना में फर्जी निकासी मामले में प्रभात खबर में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद डुमरी प्रखंड प्रशासन हरकत में आया. प्रखंड प्रशासन के निर्देश के बाद मनरेगा योजना में फर्जी निकासी करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर को पदमुक्त भी कर दिया गया है. डुमरी बीडीओ उमेश कुमार स्वासी ने कहा कि ऑपरेटर राम प्रसाद के खिलाफ डुमरी थाना में मनरेगा योजना में गड़बड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है और उसे कार्य से भी मुक्त कर दिया गया है. फर्जीवाड़े मामले में शामिल और दो से तीन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार व धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
16 मामलों का किया गया निष्पादन
घाघरा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर सोमवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दिनेश कुमार के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों से संबंधित जन शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 16 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया. शेष मामलों में बीडीओ ने संबंधित विभागीय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है