रायडीह. रायडीह वनोत्पाद सहयोग समिति लिमिटेड नवागढ़ के अध्यक्ष विनीत लाल व सचिव बिशु सोरेंग के प्रयास से सिद्ध कोफेड रांची द्वारा किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं सभी किसानों को कीटनाशक व फफूंद नाशक दवा के साथ-साथ 10-10 किसानों के समूह को एक-एक पीतल गटोर स्प्रे मशीन वितरण किया गया. लाह प्रशिक्षण में सहयोग करनेवाले किसान देव गोविंद सिंह, चंद्रिका कुमारी, सुरसरिता कुमारी, सावित्री देवी को पुरस्कार के तौर पर बरसाती, अंगवस्त्र एवं श्रृंगार सामग्री देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चंदन कुमार बेरा, लाह वैज्ञानिक एसबी आजाद, मुखिया तारामनी सोरेंग, अनुराधा सिंह, गीता देवी, सुरेंद्र प्रसाद गप्त, तारामनी सोरेंग, संजय सोरेंग, चंदन कुमार, जीतपती देवी समेत लंकागढ़, गड़गड लोंगरा, पोडलडीपा, केराडांग, पुरनापानी, करंजकुर, तिल्हैडांड़, बुकागढ़ा, पोढ़होटोली, चुहीमारी, वीरकेरा, गिद्धखोता, अंबाटोली, हर्राडांड़, चापाटोली, धंगरीलुका, भूडूघाट, सलकाया, भींजपुर समेत अन्य गांवों के 250 किसान शामिल थे.
सरना स्थल पर की गयी झंडा बदली
पालकोट. प्रखंड सरना प्रार्थना सभा के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश बारला के आवास पतराटोली में सरना धर्मावलंबियों ने झंडा बदली सह झंडा स्थापना किया गया. मौके पर पहान सुकरा भगत ने विधिवत पूजा के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर सरना प्रार्थना सभा के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्याम उरांव, चमरू उरांव, फिलिप उरांव, पडंरू उरांव, बिरसा उरांव, बंधू उरांव, मिंजू उरांव, फिरन उरांव, सीटी उरांव, घुनैर उरांव, टुमरी उराईन, बसंती उराईन, शांति उराईन समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है