गुमला. गुमला जिले के नये उपायुक्त के रूप में प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने निवर्तमान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि गुमला जिले में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिल कर टीम भावना से कार्य किया. उन्होंने कहा कि गुमला की प्राकृतिक सुंदरता, स्वच्छ वातावरण व यहां के नागरिकों का सरल व सौम्य स्वभाव उन्हें हमेशा याद रहेगा. कहा कि गुमला के साथ उनका एक आत्मीय रिश्ता बन गया है और यहां के लोगों से उन्हें परिवार जैसा स्नेह प्राप्त हुआ. लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था के तहत नयी जिम्मेदारी निभाना आवश्यक है. बताया कि वे अब पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. नवपदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि गुमला जिला उनके लिए एक महत्वपूर्ण दायित्व है. क्योंकि यह जिला लगातार दो वर्षों से प्रधानमंत्री पुरस्कार प्राप्त कर चुका है, जो जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों व जनता के संयुक्त प्रयास का परिणाम है. उन्होंने कहा कि वे पूर्व से संचालित योजनाओं को प्राथमिकता से आगे बढ़ायेंगी. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देंगी. कहा कि गुमला जिले की विशिष्टता व उपलब्धियों को और भी बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थापित उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जिले के सभी वरीय अधिकारियों से औपचारिक भेंट कर विभिन्न विभागों की वर्तमान स्थिति व प्राथमिकताओं की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि जिले का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा सके. मौके डीडीसी दिलेश्वर महतो, परियोजना निदेशक आइटीडीए रीना हांसदा, एसडीओ सदर राजीव नीरज, एसडीओ चैनपुर, एसडीओ बसिया समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है