22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 बेड वाले छात्रावास का शिलान्यास

100 बेड वाले छात्रावास का शिलान्यास

डुमरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि डुमरी टांगरडीह विद्यालय परिसर में मंगलवार को पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से आदिम जनजाति (कोरवा) विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 2.75 करोड़ की लागत से बनने वाली 100 बेड वाले छात्रावास का दिल्ली से ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, डीएसइ नूर आलम, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, प्रमुख जीवंती एक्का, थाना प्रभारी अनुज कुमार, एइ शमशाद अली, बीइइओ प्रीति कुजूर, मुखिया प्रदीप मिंज, चेतन लाल मिंज, संजय उरांव समेत अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व बच्चों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन को सुना. इसके बाद अतिथियों द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया. उपस्थित पदाधिकारियों ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर बीपीओ तपेश्वर साहू, राकेश कुमार, एचएम विकास कुमार महतो, राजेश्वर एक्का मकबूल आलम, फिरासत अली आदि मौजूद थे.

हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

घाघरा. हापामुनी गांव में हाथी ने महादेव उरांव व बुधनी उरांव के घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे धान व चावल खा गये. पीड़ित महादेव उरांव ने बताया कि घर की दीवार को तोड़ कर घर में रखे धान को हाथी खा गये, जिससे लगभग 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. बुधनी उरांइन ने बताया कि हाथी ने उसके घर को तोड़ घर में रखे चावल खा गया. घटना में लगभग 25 हजार रुपये के नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel