गुमला. सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तरी छोटानागपुर की टीम से फर्जी तरीके से दूसरे स्कूल की बालिका खिलाड़ी को खेलाया गया है. इसका सबूत संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के एचएम के पास प्राप्त हुआ है. एक नहीं कुल चार फर्जी खिलाड़ियों को उत्तरी छोटानागपुर टीम से खेलाया गया. इस संबंध में संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला को पत्र प्रेषित कर 64वें राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उत्तरी छोटानागपुर टीम के कुछ खिलाड़ियों के अन्य विद्यालय से संबंधित होने के संबंध में सबूत देते हुए जांच की मांग की है. आवेदन में कहा है कि राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार केवल उसी विद्यालय के नियमित विद्यार्थी ही उस विद्यालय की ओर से भाग ले सकते हैं. किंतु हमें ज्ञात हुआ है कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंडर-17 बालिका टीम की ओर से खेलने वाली कुछ छात्राएं किसी अन्य विद्यालय से संबंध रखती हैं, जिसमें रीना टोप्पो, श्रेया, सुचिता कुमारी व सीमा कुमारी शामिल हैं. इस निमित्त उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है