सिसई. सिसई प्रखंड के छारदा गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को पशु तस्करी के आरोप में चार लोगों को पकड़ घंटों बंधक बना कर रखा. इसके बाद पुलिस को बुला कर तस्करों को सौंप दिया. उनके पास 19 पशु बरामद किये गये. जानकारी के अनुसार ग्रामीण पशु के साथ हांकने वालों को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के परिसर में बंधक बना कर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस छारदा गांव पहुंच कर पशुओं को जब्त कर हांकने वाले चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पशु ले जाने वालों का कहना है वे गांव-गांव में पशु खरीद कर बाजार में बेचा करते हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सभी पशुओं को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. तस्करों द्वारा पिकअप वाहन से कहीं और जगह से लेकर छारदा गांव में उतार कर मारते पीटते हांक कर ले जा रहे थे. पशुओं को पिकअप से उतारते और मारते पीटते हुए ले जाने का वीडियो है. इस संबंध में थानेदार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. तस्करी या कुछ और मामला है. इसकी जांच की जा रही है.
पत्रकार को पितृशोक
टोटो. सदर प्रखंड के पनसो निवासी पत्रकार हेमंत दुबे के पिता जगरंजन दुबे (72) की मौत हो गयी है. उनकी मौत पर प्रेस क्लब गुमला के सभी पत्रकारों ने शोक जताया है. जानकारी के अनुसार रामनवमी पर्व के दिन जगरंजन दुबे सड़क हादसे में घायल हो गये थे. घटना के बाद रांची में उनका इलाज कराने के बाद गुमला में इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में सोमवार को उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है