जारी. प्रखंड परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में चार यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना तथा स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था. शिविर की शुरुआत पंचायत सेवक विनोद उरांव के रक्तदान से हुई. बीडीओ यादव बैठा व सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है. ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और जीवन बचाने का सशक्त माध्यम है. दोनों अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हरसंभव समर्थन देने की बात कही.
पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
भरनो. करंज थानेदार आशीष केशरी ने राजकीय उत्क्रमित उवि कानारोवा में जागरूकता अभियान चलाया. इस निमित्त उन्होंने कक्षा सात से 10वीं तक के बच्चों को साइबर अपराध, मानव तस्करी, प्रेम प्रसंग, नशापन, सड़क सुरक्षा, डायन प्रथा समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया. थानेदार ने इससे संबंधित कई कानूनी जानकारी दी. साथ ही आपातकाल की स्थिति में डायल 112 व साइबर ठगी होने पर डायल 1930 के उपयोग के संबंध में जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे मौजूद थे.प्राचार्य ने संभाला प्रभार
डुमरी. जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला के आदेशानुसार विकास कुमार महतो राजकीय कृत प्लस टू उवि डुमरी टांगरडीह के प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदभार ग्रहण किये. वहीं निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र तिर्की का रांची जिला में स्थानांतरण हो गया. विकास कुमार महतो इसके पूर्व दो बार अलग-अलग अवधि में विद्यालय का सफल संचालन कर चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है