24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में संग्रह किया गया चार यूनिट रक्त

शिविर में संग्रह किया गया चार यूनिट रक्त

जारी. प्रखंड परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर में चार यूनिट रक्तदान किया गया. शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराना तथा स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था. शिविर की शुरुआत पंचायत सेवक विनोद उरांव के रक्तदान से हुई. बीडीओ यादव बैठा व सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है. ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और जीवन बचाने का सशक्त माध्यम है. दोनों अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को हरसंभव समर्थन देने की बात कही.

पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

भरनो. करंज थानेदार आशीष केशरी ने राजकीय उत्क्रमित उवि कानारोवा में जागरूकता अभियान चलाया. इस निमित्त उन्होंने कक्षा सात से 10वीं तक के बच्चों को साइबर अपराध, मानव तस्करी, प्रेम प्रसंग, नशापन, सड़क सुरक्षा, डायन प्रथा समेत अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूक किया. थानेदार ने इससे संबंधित कई कानूनी जानकारी दी. साथ ही आपातकाल की स्थिति में डायल 112 व साइबर ठगी होने पर डायल 1930 के उपयोग के संबंध में जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे मौजूद थे.

प्राचार्य ने संभाला प्रभार

डुमरी. जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला के आदेशानुसार विकास कुमार महतो राजकीय कृत प्लस टू उवि डुमरी टांगरडीह के प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदभार ग्रहण किये. वहीं निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य शैलेंद्र तिर्की का रांची जिला में स्थानांतरण हो गया. विकास कुमार महतो इसके पूर्व दो बार अलग-अलग अवधि में विद्यालय का सफल संचालन कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel