28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गम्हरिया में जलमीनार बनवाने और डुमरला मे चापानल लगवाने की मांग

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से पहुंचे करीब 40 आवेदकों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को उपायुक्त को अवगत कराया. सदर प्रखंड की डुमरडीह पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त पेयजल की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया. साथ ही पेयजल की सुविधा के लिए गांव में खराब पड़ी जलमीनार की मरम्मत करवाने की गुहार लगायी. खरका पंचायत के डुमरलाटोली में ग्रामीणों ने पेयजल के लिए चापानल लगवाने की मांग की. खरका ग्राम निवासी आशुतोष पासवान ने अपनी गंभीर बीमारी की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराते हुए गंभीर बीमारी योजना अंतर्गत सहायता करने की गुहार लगायी. बताया कि उसका दोनों किडनी खराब है. डॉक्टर द्वारा किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी गयी है. सीतामुनी देवी ने अपने विक्षिप्त पति का इलाज कराने के लिए कांके रांची ले जाने में सहयोग करने की गुहार लगायी. बताया कि उसका पति मानसिक रोगी है. उनका इलाज कांके में चल रहा है. लेकिन अकेले उन्हें इलाज के लिए ले जाना संभव नहीं है. इसके अलावा अन्य आवेदकों ने भी उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उपायुक्त ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुन संबंधित विभागीय पदाधिकारी को समस्या समाधान की दिशा में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त माध्यम है तथा प्रशासन सभी मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel