गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर सदर अस्पताल गुमला में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों को कार्य दिवस आवंटित करते हुए निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है. इसके तहत सदर एसडीओ राजीव नीरज ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में एसडीओ ने अस्पताल परिसर में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश व पार्किंग व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने अस्पताल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की अनुपस्थिति पर कारणपृच्छा का निर्देश उपाधीक्षक को दिया. साथ ही अस्पताल परिसर में ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही. एसडीओ ने निरीक्षण के क्रम में निबंधन केंद्र में मरीजों की लंबी कतार देखी. कर्मियों ने बताया गया कि इंटरनेट कनेक्टिविटी में समस्या के कारण निबंधन में देरी हो रही है. एसडीओ ने उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि इंटरनेट व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त कराया जाये, ताकि मरीजों को परेशानी न हो. अल्ट्रासाउंड के निरीक्षण में टेक्नीशियन अनुपस्थित पाया गया. स्पेशल न्यूबर्न केयर यूनिट व मेटरनिटी वार्ड के आसपास भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एसडीओ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचे, जहां उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि रात के समय कभी-कभी मरीजों के साथ शराब का सेवन किये हुए व्यक्ति अस्पताल में आते हैं और चिकित्सकों व कर्मियों से दुर्व्यवहार करते हैं. चिकित्सकों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गृहरक्षकों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया. इस पर एसडीओ ने उपाधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है