गुमला. जिला बाल कल्याण समिति गुमला के पूर्व सदस्य अलख नारायण सिंह व धनंजय मिश्रा ने गुमला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वर्षों से लंबित बैठक भत्ता का भुगतान करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि हमलोगों ने पूर्व भी बकाया राशि के संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपा था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस निमित पुन: आवेदन सौंप कर भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सचिव सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गुमला के समक्ष भी उन्होंने बकाया बैठक भत्ता के लिए आवेदन सौंपा था. लेकिन उनकी ओर से कहा गया कि मैंने एडीएसएस को चार्ज दे दी हूं. इस कार्यालय से कुछ नहीं होगा. महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा के पत्रांक में कहा गया कि डिमांड राशि की आवश्यकता उपायुक्त अपने स्तर से मांग करें. साथ ही मेरे अलावा अन्य सदस्य व अध्यक्ष हैं. जिनका बकाया राशि वर्षों से लंबित है. वे सभी आपके अधीनस्थ गुमला, सिमडेगा, रांची में कार्यरत है. तथा कुछ का कार्यकाल पूरा हो चुका है.
आहाना तिग्गा ने किया नाम रोशन
गुमला. चंचल सिग्नस स्कूल अरमई की छात्रा आहाना तिग्गा ने बैडमिंटन प्रतिभा स्मैश थॉन 2025 टूर्नामेंट गर्ल्स सिंगल्स अंडर-17 चैंपियनशिप जीत कर जिले का नाम रोशन किया. सम्मान के रूप में आहाना को जिला प्रशासन की ओर से स्वर्ण ट्रॉफी, बैडमिंटन कप व स्पोर्ट्स शूज प्रदान किया गया. मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध लाल ने आहाना की मेहनत और लगन की सराहना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बैडमिंटन और एथलेटिक्स जैसे खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आहाना पिता चंद्रकांत रजत तिग्गा व मां उमा लकड़ा ने अपनी बेटी का मुंह मीठा कर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है